shishu-mandir

बिजली लाइन (bijli line) का तार टूटा, बड़ा हादसा होने से टला

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
bijli line

bijli line ka taar tuta, bda hadsa hone se tala

Screenshot-5


हिमानी बोहरा नैनीताल
शहर में आज अचानक बिजली की चालू लाइन (bijli line)
का तार टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक किया जा रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

सोमवार यानि आज सुबह करीब 10 बजे नगर के मल्लीताल क्षेत्र में सीआरएसटी इंटर कॉलेज के समीप अचानक बिजली की लाइन (bijli line) का तार टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

उत्तराखंड— सन्यास की नसीहत देने वालों पर पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) का निशाना, जानिए क्या कहा

बिजली लाइन (bijli line) क्षतिग्रस्त होने से नगर में कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले हल्द्वानी में बिजली का तार टूटने से एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया था व्यक्ति की मौत हो गई थी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें