shishu-mandir

उत्तराखंड आईपीएस पर आरोप- युवक को मारा फिर सिगरेट से दाग दिया

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

उत्तराखंड आईपीएस पर लगे छात्र से मीट के आरोप Big charges on Uttarakhand police

saraswati-bal-vidya-niketan

देहरादून, 12 अगस्त 2020- मित्र पुलिस के एक आईपीएस पर एक छात्र की पिटाई करने व सिगरेट से दागने जैसे संगीन आरोप छात्र के परिजनों ने लगाए हैं. Big charges on Uttarakhand police

Big charges on Uttarakhand police

साथ ही पीड़ित पक्ष ने पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था से मिलकर जांच और कार्रवाई की मांग की है.
इधर जिस अफसर पर आरोप लगे हैं उसने भी छात्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीआईजी को शिकायती पत्र दिया है.

Big charges on Uttarakhand police

मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार विजय पार्क निवासी अंगद अरोड़ा ने डीजी (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार से  बुधवार शाम मुलाकात की.

कहा कि उनका बेटा ग्यारहवीं का छात्र है.  मंगलवार की दोपहर को उत्तराखंड पुलिस के एक अफसर ने बेटे को फोन कर बिंदाल चौकी आने के लिए कहा था. छात्र ने पिता को साथ लाने की बात कही, लेकिन पुलिस अफसर ने अकेले आने को कहा.

कहा कि दोपहर दो बजे छात्र अकेले बिंदाल चौकी पहुंच गया. यहां आरोप है कि यहां कुछ देर के बाद पुलिस की वर्दी में पहुंचे पुलिस अफसर ने छात्र के साथ मारपीट की. चार पुलिसकर्मियों ने छात्र के साथ बदसलूकी की. आरोप है कि पुलिस अफसर ने जलती सिगरेट से युवक के दाहिने हाथ में बुझा दी.

इसके बाद घर पहुंचकर छात्र ने अपने परिजनों को प्रकरण के बारे में जानकारी दी.
डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सकारात्मक कार्रवाई के लिए कहा है. मामले की जांच कराई जा रही है.
Big charges on Uttarakhand police