shishu-mandir

Bageshwar- घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य जारी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

बागेश्वर। 14 सिंतबर 2021- अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बागेश्वर चन्द्र सिंह इमलाल ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर कि जनपद के 02 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 46 कपकोट एवं 47 बागेश्वर (अ0जा0) के समस्त मतदेय स्थलों पर दिनांक 01 सिंतबर, 2021 से 15 सिंतबर, 2021 तक बी0एल0ओ0 द्वारा बी0एल0ओ0 रजिस्टर के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को सत्यापन कार्य किया जा रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

उन्होंने जनपद के समस्त नागरिको/मतदाताओं से घर-घर आ रहे बी0एल0ओ0 के पास उपलब्ध बी0एल0ओ0 रजिस्टर की भली-भांति निरीक्षण कर बी0एल0ओ0 रजिस्टर में अपने तथा अपने परिवार के समस्त सदस्यों का नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लेने को कहा है। यदि किसी अर्ह नागरिक/मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से छूट गया है या गलत अंकित हो गया है तो संबंधित बी0एल0ओ0 (मतदेय स्थल स्तरीय अधिकारी) से संपर्क कर निर्धारित प्रारूप- 6, 7 एवं 8क भरकर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर दे। प्रारूप 6,7 तथा 8क संबंधित बी0ए0ओ0 के पास उपलब्ध है।

उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से भी उक्त दिनांक 01 सिंतबर, 2021 से 15 सिंतबर, 2021 तक घर-घर आ रहे बी0एल0ओ0 द्वारा बी0एल0ओ0 रजिस्टर से सत्यापन कार्य में अपना अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की है। उक्त के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के टॉल फ्री नंबर-1950 से नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है।