खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Badminton association member Vineet Giri bid farewell
अल्मोड़ा, 04 जून 2022— जिला बैडमिंटन संघ (Badminton association ) अल्मोड़ा की ओर से शनिवार को बैडमिंटन संघ के सदस्य व IDBI BANK के शाखा प्रबंधन विनीत गिरी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन संघ (Badminton association)के सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार,जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी,सुरेश कर्नाटक, जगनमोहन सिंह फर्त्याल, डाक्टर अखिलेश, डाक्टर नन्दन बिष्ट,सुरेन्द्र सिंह भंडारी, व्यसायी संजीव अग्रवाल (टीटू भाई ), पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ जेसी दुर्गापाल,अरविन्द जोशी, हिमांशु राज, व राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच अतुल जोशी व बैडमिंटन कोच व उप जिला क्रीड़ाधिकारी अरुण बंगयाल उपस्थित थे।
संचालन डाक्टर संतोष बिष्ट ने किया। इस अवसर पर सभी वक्ताओ ने अपने विचार रखे व विनीत गिरी जी के खेल को दिए योगदान की प्रशंसा की व उनके उज्ज्वल व स्वास्थ्य की शुभकामना दी।