corona virus- अल्मोड़ा में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया लोगों को जागरुक

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Almora aware of prevention of corona virus through street plays

Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा, 06 दिसंबर 2020- विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा की ओर से कोरोना वायरस (corona virus)से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया|

ezgif-1-436a9efdef
corona virus

अल्मोड़ा के चौघानपाटा गांधी पार्क व खजांची मोहल्ला रघुनाथ मंदिर के पास यह कार्यक्रम आयोजित हुआ |

जिसमें कोरोना महामारी(corona virus) की रोकथाम के नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई नाटक के माध्यम से कलाकारों ने कोरोना वायरस से बचने के उपायों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया |

साथ ही समाज में व्याप्त अंधविश्वास को भी उजागर करने की कोशिश की नाटक के जरिए बताया गया कि किस प्रकार लोग सरकार की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए अपने घरों में किटी पार्टी, नामकरण संस्कार, बर्थ डे पार्टी व शादी समारोह आदि में भीड़ कर रहे हैं |

जबकि सरकार कह रही है की जरूरी होने में ही घर से बाहर निकला जाए इसके साथ ही नाटक के जरिए गांव-गांव में व्याप्त अंधविश्वास पर भी कटाक्ष किया गया नाटक में बताया गया कि किस प्रकार लोग corona virus महामारी से बचने के लिए तरह-तरह के अलग-अलग प्रकार के उपायों को कर रहे हैं जबकि सरकार द्वारा बताया गया है कि अभी इससे बचने के लिए सिर्फ उपाय है कि आप मास्क लगाए एक दूसरे से दूरी बना करके रखें और हाथों को बार-बार धोए या सैनिटाइजर का प्रयोग करें |

IMG 20201206 WA0007

नाटक अपने संदेश को व्यंग्य के माध्यम से समाज के सामने सोचने के लिए छोड़ जाता है नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति में देवेंद्र भट्ट, ध्रुव कुमार टम्टा, ममता वाणी भट्ट ,अमित बिधौली ,सूरज पांडे ,पंकज कुमार ,महेंद्र सिंह मेहरा ,दिव्या जोशी , निशा मेहरा ,दिव्यांशु चतुर्वेदी, लक्ष्मण भट्ट ,संदीप नयाल आदि लोग शामिल थे |

जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मियान, सामाजिक कार्यकर्ता सूरज वाणी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रतेश पांडे एवं व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह ने कलाकारों के जनहित कार्य के लिए उनका स्वागत किया|

जुड़ें उत्तरा न्यूज के वीडियो अपडेट के साथ इस लिंक को क्लिक करें youtube

Joinsub_watsapp