खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार बुधवार को नक्सलियों ने लिस वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में राज्य के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) इकाई के 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। गुरुवार को इन सभी शहीदो को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पिछले दो साल में नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला है।
जानकारी के अनुसार दरभा संभाग क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बल को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से रवाना किया गया था। नक्सलियों ने जवानों से भरे वाहन को अरनपुर और समेली गांवों के बीच आईईडी का इस्तेमाल कर उड़ा दिया। हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बताते चलें कि पिछले सप्ताह ही सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का शिविर ध्वस्त किया था।