अटल मैंटर सेशन (Atal Mentor Session ) कार्यक्रम में छात्रों को दी वैज्ञानिक शोध तकनीकों की जानकारी

Newsdesk Uttranews
4 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Knowledge of scientific research techniques given to students in the Atal Mentor Session Program

Atal Mentor Session

अल्मोड़ा, 04 दिसंबर 2020- अटल मैंटर सेशन (Atal Mentor Session) कार्यक्रम यहां राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के अटल टिंकरिंग लैब में आयोजित किया गया|

ezgif-1-436a9efdef

Atal Mentor Session

अटल मैंटर सेशन (Atal Mentor Session) कार्यक्रम में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ जयदीप कुमार बिष्ट मुख्य अतिथि थे।

Atal Mentor Session कार्यक्रम में इंदौर से आए कैरियर काउंसलर, लाइफ़ स्किल्स कोच व शिक्षाविद जसवंत सिंह बिष्ट एवं खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल विशिष्ट अतिथि थे।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डा.जयदीप कुमार बिष्ट ने लक्ष्य निर्धारित करने एवं उस पर लगन से कार्य करने को सफलता का मूल मंत्र बताया|

उन्होंने विज्ञान और तकनीकी में हो रहे नए नए शोधों विशेषकर विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में संकर बीजों आदि नए अविष्कारों पर भी प्रकाश डाला ।

उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर गौरव नेगी और सोनू बिष्ट ने बनाए गए मॉडलों स्मार्ट होम ,होम ऑटोमेशन ,एयर क्वालिटी मॉनिटर,ब्लाइंड स्टिक,स्मार्ट डस्टबिन,ड्रोन आदि को प्रदर्शित किया।

मुख्य अतिथि डा. बिष्ट ने बच्चों द्वारा बनाये मॉडल्स की सराहना की। अटल लैब इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने बताया की लैब से 2 छात्र रितिक नेगी और राहुल नेगी राष्ट्रीय कार्यशाला में देहरादून में अपने बनाये मॉडल्स प्रदर्शित कर चुके हैं तथा वर्तमान में विद्यार्थियों द्वारा स्मार्ट होम व होम ऑटोमेशन मॉडल बनाये गए हैं एवं जंगली जानवरों से फसलों को बचाने हेतु तकनीकी के उपयोग पर कार्य किया जा रहा है।

Atal Mentor Session कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैरियर काउंसलर व कोच जसवंत सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक ज्ञान अर्जन करने को कहा और बताया कि अटल टिंकरिंग लैब में उपलब्ध संसाधनों का समुचित प्रयोग नए भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकता हैं।

Atal Mentor Session कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल ने बताया की जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा अटल टिंकरिंग लैब को जनपद में हो रहे नवाचारों की श्रेणी में शामिल किया गया है ।

Atal Mentor Session कार्यक्रम में मोती प्रसाद साहू ने अटल लैब में हो रहे कार्यों की विस्तृत रूपरेखा रखी। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत पांडे ने बताया कि अटल लैब की स्थापना से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना व सोच का विकास हुआ है तथा समुदाय व अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी यहां भ्रमण हेतु आते हैं।

इसे भी देखें

uttarakhand- नदी में गिरा वाहन , चालक की मौत

इस अवसर पर ‘विज्ञान व प्राद्योगिकी का दैनिक जीवन मे महत्व’ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें आकांक्षा नेगी प्रथम,तानिया बिष्ट द्वितीय व सोनू बिष्ट तृतीय रहे।

Atal Mentor Session कार्यक्रम का संचालन अटल लैब इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने किया। इस अवसर पर इंजीनियर भूपेंद्र बिष्ट, तारा दत्त भट्ट, बीएल यादव शंकर दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल, कृपाल सिंह बिष्ट,धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा ,भावना वर्मा ,सुमन पाठक,नवीन वर्मा, गीतांजलि नयाल, कमलेश मिश्रा एवं गणेश पालनी आदि उपस्थित थे।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp