खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने के लिये हमें पर्यटन व्यवसाय सहित उद्योगों को बढ़ावा देना होगा यह बात जनपद प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत ने विकास भवन में पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गयी काॅफी टेबल, टूरिस्ट गाईड बुक व उद्योग विभाग द्वारा तैयार किये गये आर्टिसनरी आॅफ कुमायूं ब्रोशर्स के लोकापर्ण के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी इवा आशीष द्वारा जनपद में पर्यटन व्यवसाय व उद्योग को बढ़ाने के उददेश्य से पर्यटन विभाग के माध्यम से जो काॅफी टेबल, टूरिस्ट गाईड बुक तैयार की गयी है वह एक सराहनीय पहल है। इसके साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढावा दिये जाने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा काॅफी कफ एवं टी र्शट को प्रिंट कराया गया है जिसमें अल्मोड़ा का लोगो प्रदर्शित करावा गया है।
पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित काॅफी टेबल, टूरिस्ट गाईड बुक में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के अलावा प्रमुख पर्यटन स्थल, संस्कृति विरासत, होटल एवं रैस्टोरेण्ट ऐतिहासिक स्थान सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है उससे निःसन्देह बाहर से आने वाले पर्यटकों को उसका लाभ मिलेगा साथ ही ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद से सम्बन्धित अनेक जानकारियाॅ इस काॅफी टेबल बुक से मिलेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा जो ब्रोशर्स तैयार किया गया है उसमें बाॅस, रिंगाल, ऐपण व हैण्डलूम के उत्पादों की जानकारी मिलेगी जिससे यहां के युवा प्रेरित होकर स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ेगे। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, विधायक रानीखेत करन महरा, विधायक सल्ट सुरेन्द्र सिंह जीना, जिलाधिकारी इवा आशीष, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, महाप्रबन्धक उद्योग दीपक मुरारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे सहित अनेक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।