Army Recruitment: कोविड जांच को पहुंचे युवाओं को बांटे फल, बिस्किट

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़़ सहयोगी, 19 फरवरी 2021
सेना भर्ती (Army Recruitment)
में शामिल होने जा रहे क्षेत्र के युवाओं को कोरोना टेस्ट की जांच के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ बुलाया गया था। इसी के चलते हजारों की संख्या में युवा सुबह से ही पुलिस लाइन में एकत्रित हो गए, जिनमें बड़ी संख्या में युवा भूखे थे।

holy-ange-school

Almora Breaking: मैक्स वाहन खाई में गिरा, 2 की मौत 5 घायल

इसी को देखते हुए पूर्व विधायक मयूख महर के सौजन्य से यूथ कांग्रेस ने ऐसे तमाम युवाओं के नाश्ते व सूक्ष्म जलपान के लिए एक कैंप पुलिस लाइन के मुख्य गेट के पास लगाया। जहां पर (Army Recruitment) युवाओं को फल, बिस्किट व जूस इत्यादि सामग्री वितरित कर और उन्हें सेना में भर्ती के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

ezgif-1-436a9efdef

Pithoragarh-दार्चूला में मिला शव, भारत से शिनाख्त करने गए लापता बच्चे के परिजन


इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ऋषेंन्द्र महर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाकर (Army Recruitment)
युवाओं को खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का युवा ही हमारा आने वाला भविष्य है और इनके लिए जो भी हो सकता है वह हमें करना चाहिए। वहीं युवाओं ने यूथ कांग्रेस व पूर्व विधायक मयूख महर का आभार प्रकट किया।

इस दौरान यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शुभम बिष्ट, प्रदेश सचिव करण सिंह, जिला महासचिव प्रकाश देवली, आनंद धामी, अभिषेक कोहली, कमलेश कश्नयाल, रवि कन्याल, दानू कन्याल, शिवम पंत, पंकज बिष्ट आदि उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp