कोरोना रफ्तार- रानीखेत का यह क्षेत्र दोबारा बना (micro contenment) माइक्रोकंटेंमेंट जोन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Corona Speed- This area of ​​Ranikhet has been re-built as micro contenment zone

Screenshot-5

रानीखेत, 07 नवंबर 2020- पर्यटक नगरी रानीखेत में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है।
रानीखेत नगर के शिव मंदिर के नीचे स्थित कालोनी में बाइस नये लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़कंप मच गया है।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

इसकी पुष्टि करते प्रभारी तहसीलदार विवेक राजौरी ने बताया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्षेत्र को माइक्रो कंटेमेंट (micro contenment) जोन बना कर तीन दिनों के लिए सील कर दिया है।

24 जनवरी को उत्तराखंड की सीएम (CM of Uttarakhand) बनेगी हरिद्वार की बेटी सृष्टि

मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व नगर के शिव मंदिर के नीचे इलाके में कोरोना के पांच केस मिलने के बाद प्रशासन ने वहां के निवासियों की सैंपलिंग कराई थी। जिसमें बीते शुक्रवार को 15 व इससे पूर्व एक तथा शनिवार को 6 लोग सहित कुल 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने से नगर में हड़कंप मच गया।

इस संबंध में प्रभारी तहसीलदार विवेक राजौरी ने बताया कि शनिवार सुबह संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया। जिसमें प्रभारी तहसीलदार विवेक राजौरी व एसएसआई फिरोज आलम भी शामिल रहे। उन्होंने बताया प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्षेत्र को माइक्रो कंटेमेंट (micro contenment) जोन बना दिया गया है|

फिलहाल तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही बताया उक्त कॉलोनी में अनुमानित दस बारह परिवार रहते हैं।

सीएम त्रिवेन्द्र रावत (CM Trivendra Rawat) के अल्मोड़ा दौरे को लेकर बीजेपी ने शुरु की तैयारियां, 27 जनवरी को आएंगे अल्मोड़ा!

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp