shishu-mandir

almora news— बंद में शामिल नही है दोनों व्यापार मंडल, पूर्व की भांति खुलेगा बाजार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Almora – both vyapar mandal are not favour in the bandh, the market will open like before

अल्मोड़ा (almora)। किसानों द्वारा आहूत किये गये बंद (kisan andolan) को लेकर अल्मोड़ा में सक्रिय दोनों व्यापार संगठनों ने स्थिति साफ की है। दोनो यूनियनों का कहना है कि वह किसानों के साथ है मगर बाजार बंद नही होगा। देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चन्द्र जोशी और उपाध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने कहा कि वह किसानों के साथ है ​और पूर्व में ही लॉकडाउन के कारण व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और इस कारण से बाजार बंद नही किया जायेगा।

new-modern
gyan-vigyan

Road accident -अल्मोड़ा जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स की मौत, पति गंभीर


नगर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुशील साह ने भी कहा कि वह किसानों की मांग का समर्थन करते है लेकिन व्यापार मंडल बाजार बंदी के पक्ष में नही है। मार्च के अंतिम महीने से लगाये गये लॉकडाउन ने व्यापारियों की कमर तोड़कर रख दी है और इस व्यापारियों ने सर्वसम्मति से बाजार को खोलने का निर्णय लिया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़े

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें