अल्मोड़ा— रिक्त सरकारी पदों को भरने की मांग, उक्रांद (Ukd) ने सीएम को भेजा ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Almora- Ukd sent memorandum to CM

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 17 दिसंबर 2020
बेरोजगारों को रोजगार दिये जाने के लिए सभी रिक्त सरकारी पदों को शीघ्र भरने की मांग तथा हर परिवार एक सरकारी रोजगार की नीति लागू करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (Ukd)
ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

holy-ange-school

ज्ञापन मे उत्तराखण्ड क्रांति दल (Ukd) ने कहा है कि राज्य बनने के बाद राज्य मे रिक्त पड़े सरकारी कर्मचारियों के पदों पर या तो सरकार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ ही नहीं कर रही है या फिर कई पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया न्यायालय के आदेशो से रुकी हुई है इसलिए रिक्त पड़े पदों को भरने में आ रहे गतिरोधों को दूर करने के लिए सरकार विधानसभा में विधेयक पारित करने जैसे प्रभावी कदम उठाये।

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा मजदूर मौत मामला (majdur maut mamla)- दोषी वाहन चालक अब भी पकड़ से बाहर

ज्ञापन में ‘एक परिवार एक सरकारी रोजगार’ की नीति बनाये जाने की मांग करते हुए राज्य के जरूरतमंद बेरोजगारों को ही राज्य में सरकारी नौकरी उपलब्ध हो, इसके लिए उत्तराखण्ड के मूल् व स्थाई रूप से उत्तराखण्ड में ही रह रहे बेरोजगारों को वरीयता दिए जाने हेतु भी विधेयक लाये जाने की भी मांग की है।

इसके अलावा मजदूर वर्ग के लोगो को रोजगार दिए जाने हेतु मनरेगा मे कम से कम 200 दिन तथा न्यूनतम मजदूरी 500 रुपये प्रतिदिन किये जाने की मांग भी की गयी है राज्य में स्थापित उद्योगों मे विशेष तकनीकी पदों को छोड़ उत्तराखण्ड के बेरोजगारों के लिए शत—प्रतिशत पदों मे नियुक्ति दिए जाने की मांग भी उत्तराखण्ड क्रांति दल (Ukd) द्वारा की गयी है।

ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, मुमताज कश्मीरी, दीप भट्ट, उदय महरा, कमलेश जोशी, हर्षित वर्मा, धीरज चन्द्र भट्ट आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: अशासकीय स्कूलों को मिलने वाला अनुदान फिलहाल नहीं होगा बंद, सीएम ने निरस्त किया प्रस्ताव

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

Joinsub_watsapp