shishu-mandir

अल्मोड़ा: टकोली में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल ने खेल मैदान निर्माण के लिए की 2 लाख की घोषणा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
क्रिकेट प्रतियोगिता

almora: takoli me chal rhi cricket pratiyogita ka samapan

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2020 विकास खंड धौलादेवी के टकोली में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया है। समापन समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

new-modern
gyan-vigyan

प्रतियोगिता में महरागांव की टीम विजेता एवं काफलिखान की टीम ​उपविजेता रही। विजेता टीम को 21 हजार तथा उपविजेता टीम को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया।

युवाओं को संबोबिध करते हुए पूर्व स्पीकर कुंजवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि वर्तमान सरकार तथा पूर्ववती सरकार के कार्यों की समीक्षा हो, चाहे वह जनकल्याणकारी योजनाएं हो या धरातलीय विकास कार्य, शिक्षा व रोजगार हो।

उन्होंने कहा प्रदेश में विकास का पहिया जाम पड़ गया है, डबल इंजन की बात कह कर सत्ता में काबिज तो हो गये लेकिन हर मोर्चे पर सरकार विफल हो रही है। कहा कि सरकार के विधायक ही सरकार को कटघरे में खड़े किये है। युवाओं के सम्मुख बेरोजगारी विकराल रूप धारण करके खड़ी हैं।

क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन देते हुए कुंजवाल ने युवाओं की मांग पर खेल मैदान के लिए 2 लाख की घोषणा की।

इस दौरान विकास कार्यों से प्रेरित होकर भाजपा के करीब एक दर्जन बुजुर्गों व युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिनका कांग्रेस द्वारा फूल—मालाओं से स्वागत किया गया। पूर्व प्रधान गजाधर जोशी, माधवानंद जोशी, गोकुल चन्द्र पाण्डेय, गोपाल दत्त, केशर सिंह, सतीश जोशी, गंगादत, हरीश जोशी समेत अन्य लोगों ने सदस्या ग्रहण की।

इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कमल बिष्ट, जिला सचिव नरेन्द्र बनौला, राजेन्द्र बिष्ट, जिला संगठन मंत्री कुंदन गैड़ा, न्याय पंचायत अध्यक्ष हरीश जोशी, प्रधान टकोली बसंत जोशी, बीडीसी सदस्य दिनेश जोशी, शेखर पांडेय, पूर्व प्रधान सतीश पंत, गणेश पांडे, गोविन्द जोशी, पूर्व प्रधान दयाकिशन, नंन्दाबल्लभ, रमेश जोशी, गोकुल पांन्डे आदि मौजूद थे।