shishu-mandir

Almora- सांस्कृतिक दिग्गजों के सम्मान के साथ शुरु हुआ रचना महोत्सव

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति की ओर से Almora के रैमजे इंटर कालेज के ओकाले हॉल में सात दिवसीय रचना दिवस महोत्सव शुरु हो गया है।

new-modern
gyan-vigyan
Almora

अल्मोड़ा, 08 फरवरी 2021- मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति की ओर से Almora के रैमजे इंटर कालेज के ओकाले हॉल में सात दिवसीय रचना दिवस महोत्सव शुरु हो गया है।

Almora

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने किया ।

संगीतज्ञ पंडित ध्रुवतारा जोशी की स्मृति में आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या में युवा प्रतिभा सम्मान से डा. हरीश जोशी को स्वच्छता अभियान गीत के संगीत निर्देशन व कुशल हारमोनियम वादन के लिए तथा बाल प्रतिभा सम्मान 2020 हर्षित कुमार को सितार वादन के लिए प्रदान किया गया। नवनीत पाण्डे व प्रकाश जोशी ने शाल, सम्मान चिन्ह, स्मृति चिन्ह व पुस्तक गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में 11 वर्षिय बाल कलाकार ने अपने कुशल सितार वादन से दर्शकों का मन मोह लिया। सितार के साथ तबले पर संगत अमन महाजन ने की।


डा.हरीश जोशी द्वारा भजन व गजल की सुन्दर प्रस्तुति दी गई इनके साथ तबले पर संगत पंडित लीलाधर जोशी के द्वारा की गई।
एकल तबला वादन अमन महाजन द्वारा प्रस्तुत किया गया इनके साथ हारमोनियम में गौरव बिष्ट ने संगत की।

कार्यक्रम में विहान सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। मंच पर दिल्ली से पधारे पंडित विजय शंकर मिश्र का भी स्वागत किया गया।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने लगाई ग्राम पंचायत माल (Almora) में चौपाल

कार्यक्रम में रंगकर्मी मनमोहन चौधरी व विहान के कलाकारों को गाजियाबाद से पार्षद पवन रेड्डी व ‘सृजन से’ पत्रिका के संचालक कैलाश पाण्डेय द्वारा प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

आमंत्रित अतिथियों में वरिष्ठ रंगकर्मी प्रभात लाल साह गंगोला, लेक इंटरनेशनल भीमताल के प्रिंसिपल के अलावा मीना पाण्डेय, किरन पंत, कमल पाण्डेय, शशिमोहन पाण्डेय, नमिता टम्टा, डा. सुवर्ण रावत, नरेश देवरानी, सचिन शर्मा, विपिन डागर, नवल वर्मा, ऐपण विदूषी मीरा जोशी सहित Almora शहर के कई गणमान्य कला रशिक देर रात तक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विभु कृष्णा द्वारा किया गया।

ताजा वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw