Almora News- उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन के संजीव वर्मा बने जिला अध्यक्ष, कन्हैया जी मिश्रा को बनाया गया महासचिव

Sanjeev Verma has been appointed as district president of Uttarakhand Engineers Federation, Kanhaiya Ji Mishra as general secretary.

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन की अल्मोड़ा कार्यकारिणी का गठन हो गया है। कल यानि दिनाक 26 अप्रैल 2023 को आयोजित की बैठक में सर्व सहमति से संजीव वर्मा को जिला अध्यक्ष और कन्हैया जी मिश्रा को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई।


जिले भर से आए लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग,जल निगम, सिंचाई विभाग,लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं की मौजूदगी में कार्यकारिणी गठित की गई।


केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ई केएस कन्याल और अनूप पांडे की मौजूदगी में सर्वसम्मति से ई संजीव वर्मा को जिला अध्यक्ष, ई कन्हैया जी मिश्रा को महा सचिव,ई अमित भारतीय को कोषाध्यक्ष,ई इंद्रजीत बोस को उपाध्यक्ष,ई सौरभ जोशी को मीडिया प्रभारी,ई मुकुल गिरी को सह मीडिया प्रभारी चुना गया। बैठक में ई राजेश कुमार, ई किरण उनियाल, ई सुनील जोशी, ई आशुतोष कुमार, ई राजेंद्र सिंह दिवाकर आदि सदस्य मौजूद रहे।


बैठक में मौजूद सदस्यों ने कार्यकारिणी के नव निर्वातिच पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भैंट कर शुभकामनाएं दी। नव निर्वाचित अध्यक्ष संजीव वर्मा,महासचिव कन्हैया जी मिश्रा सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी का धन्यवाद देते हुए जिले भर के अभियंताओं के हितों की रक्षा की बात कही।

Newsdesk Uttranews: