shishu-mandir

Almora— निर्धारित स्थान तक मोटर मार्ग के निर्माण की मांग, यूकेडी (ukd) ने सीएम को भेजा ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 1 फरवरी 2021
उत्तराखण्ड क्रांति दल ukd जिला इकाई द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत बन रही मनिआगर बानठोक एवं सिरोनिया नगरखान मोटर मार्गों को जनता की मांग के अनुसार निर्धारित स्थानों तक बनाये जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा।

new-modern
gyan-vigyan

उक्रांद (UKD) की मांग, ग्रामीणों को वनाग्नि से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएं

ज्ञापन में कहा कि मनिआगर बानठोक सड़क को पेटशाल महरा गांव मोटर मार्ग के तलसारी नामक स्थान पर मिलाया जाना था मार्ग निर्माण के दौरान विभाग व ठेकेदार स्थानीय लोगों को यह आश्वासन लगातार देते रहे लेकिन अब उक्त स्थान से 300 मीटर पहले ही सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है।

कहा कि निर्धारित स्थान तक सड़क बनाने से भी विभाग द्वारा इन्कार किया जा रहा है जबकि मात्र 300 मीटर सड़क का निर्माण और किए जाने से सड़क पेटशाल महरागाव मोटर मार्ग के साथ गुरुड़ाबाज मोटर मार्ग से भी मिल जायेगी।

जिससे स्थानीय लोगों को धौलादेवी विकास खण्ड मुख्यालय जाने के लिए नजदीकी सड़क मार्ग उपलब्ध हो जायेगा इसी प्रकार सिरोनिया डालाकोट मोटर मार्ग का सर्वे भी नगरखान तक लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड द्वारा स्पेशल कॉम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत किया गया था

Almora- उक्रांद (UKD) कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

लेकिन बाद मे सड़क निर्माण कार्य प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग सिचाई खण्ड द्वारा कराया जा रहा है लेकिन इस मोटर मार्ग को भी विभाग द्वारा 500 मीटर पहले ही रोक दिया गया है जबकि नगरखान कई गॉवों का केन्द्र बिंदु है।

राजकीय इण्टर कॉलेज चिकित्सालय एएनएम केंद्र सहित अनेक सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं स्थापित है इसलिए सिरोनिया डालाकोट मोटर मार्ग को मनिआगर नगरखान मोटर मार्ग के नगरखान नामक स्थान तक मिलाया जाना जरूरी है।

टी-बोर्ड (Tea board) उपाध्यक्ष पिलख्वाल ने किया चाय बागानों का निरीक्षण

ज्ञापन में मुख्यमंत्री से निर्धारित स्थानों तक उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कराएं जाने के निर्देश विभागीय अफसरों को देने के साथ—साथ आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भी दी गयी है। ज्ञापन देने वालों में केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, कमलेश जोशी, उदय महरा, मयंक बगडवाल आदि मौजूद थे।

यूकेडी (UKD) ने बनाया सैनिक प्रकोष्ठ, युवा संयोजक की तैनाती भी की

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/