Almora-जिला मिष्ठान विक्रेता संघ ने किया बाहरी व्यक्तियों द्वारा पेठे की मिठाई को बाजार में बेचने का विरोध— सौंपा ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Almora News 5 November 2020

Screenshot-5

अल्मोड़ा। जिला मिष्ठान विक्रेता संघ ने बाहरी जनपदों से आकर पेठा बेचने वाले लोगों का विरोध करने का ऐलान किया है। गुरूवार को जिला मिष्ठान विक्रेता संघ अल्मोड़ा(Almora) के पदाधिकारियों ने

holy-ange-school

नगरपा​लिका के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी और अधिशासी अधिकारी श्यामसुंदर प्रसाद से मुलाकात कर अपनी आपत्ति जताते हुए बाहरी व्यक्तियों द्वारा पेठे की मिठाई को बेचे जाने से रोकने की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने दीपावली पर्व को देखते हुए पेठे की मिठाई को बाहरी व्यक्तियों द्वारा बेचे जाने से रोकने के लिये नगरपा​लिका अल्मोड़ा(Almora) के अधिशासी अधिकारी और पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

ezgif-1-436a9efdef


यह भी पढ़े

अल्मोड़ा ब्रेकिंग— जिला अस्पताल में उपचार को पहुंची महिला निकली कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) , 3 भर्ती मरीज भी पाए गए संक्रमित


मिष्ठान विक्रेता संघ अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने कहा कि लॉकडाउन ने मिठाई व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। और साल के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली को लेकर मिष्ठान्न व्यापारी अपनी तैयारियां कर रहे है लेकिन इस दौरान बाहरी व्यक्ति बड़ी तादात में कुंतलो के हिसाब से घटिया किस्म के पेठे की मिठाई को अल्मोड़ा (Almora
)शहर में लाते हैं और सस्ते दामों में उन्हें बाजारों में खुले में बेचा जाता है। इससे स्थानीय मिष्ठान विक्रेताओं को नुकसान होने के साथ ही खुले खराब गुणवत्ता के पेठे को बाजार में बेचे जाने से लोगों के स्वास्थ्य को भी खतरा होता है।

उत्तराखण्ड — corona रिपोर्ट आये बिना शिक्षिका पहुंच गई स्कूल, निकली पॉजिटिव

मिष्ठान विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा इस सबंध में खाद्य विभाग को भी सूचित किया जा चुका है। कहा कि अल्मोड़ा नगर (Almora) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों से पहले ही शहरवासी आशंकित और ऐसे में बाहरी क्षेत्र से आने वाले व्यक्तियों से खुले में खराब गुणवत्ता की मिठाई बेचने से नगर में कोरोना संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है। कहा कि मिष्ठान विक्रेता इस तरह के किसी भी बाहरी व्यक्ति को दीपावली पर बाजार में पेठे की मिठाई की ब्रिकी नही करने देगा।


मिष्ठान विक्रेता संघ ने नगरपालिका अध्यक्ष से निवेदन किया हे कि उनके व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए बाहरी व्यक्तियों को दीपावली के मौके पर खुले में पेठे की मिठाई बेचने की अनुमति ना दी जाये। ज्ञापन देने वालों में जिला मिष्ठान विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, महासचिव सोबन सिंह सिजवाली,उपाध्यक्ष मदन रावत,कोषाध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट,उप सचिव पंकज बगड़वाल शामिल रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

Joinsub_watsapp