Almora— वरिष्ठ पत्रकार स्व. दीप जोशी के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Almora — Senior Journalist Late. Journalists mourn the death of Deep Joshi

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 14 जनवरी 2021
अल्मोड़ा
(Almora) वरिष्ठ पत्रकार व रंगकर्मी दीप जोशी के निधन पर यहां माल रोड स्थित राजकीय संग्रहालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने स्व. जोशी को भावभीनी श्रद्धां​जलि अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

holy-ange-school

अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद

सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्व. दीप जोशी एक निर्भीक पत्रकार थे। वह निर्धन, पिछड़े व वंचितों की आवाज थे। उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से लगातार सामाजिक व अन्य जरूरी मुद्दों को उठाने का कार्य किया। वह एक बेहतरीन रंगकर्मी भी थे। पत्रकार जगत में एक उदयमान पत्रकार की कमी हमेशा रहेगी।

ezgif-1-436a9efdef

इस अवसर पर पत्रकारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा कि स्व. जोशी पिछले करीब 30 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय थे, वह वर्तमान में अल्मोड़ा में अमर उजाला अखबार के ब्यूरों पद पर तैनात थे। सरकार की ओर से उनकी उच्च शिक्षित पत्नी डॉ. हेमा जोशी को उनकी योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दिए जाने व उनके परिवार के भरण—पोषण व बच्चों की शिक्षा के लिए उनके परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

Almora- राममंदिर में हुई राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की बैठक, 17 को भंडारा और बाईक रैली का लिया गया निर्णय आयोजित

शोक सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पाण्डे ने की। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा, पीसी तिवारी, राजेन्द्र रावत, नवीन बिष्ट, सुरेश तिवारी, दयाशंकर टम्टा, कौशल किशोर सक्सेना, अशोक पाण्डे, रमेश जोशी, नवीन उपाध्याय, किशन जोशी, कंचना तिवारी, विभु कृष्णा, संजय अग्रवाल, कमल कपूर, निर्मल उप्रेती, हरीश भण्डारी, जितेन्द्र वर्मा, चन्दन नेगी, दीपक मनराल, हर्षवर्धन पाण्डे, शिवेन्द्र गोस्वामी, राजेन्द्र धानक, एसएस कपकोटी, गोपेश उप्रेती, नमित जोशी, रोहित कार्की, हयात सिंह रावत, नसीम अहमद, सर्वेश तिवारी, देवेन्द्र बिष्ट, ललित भट्ट, सोनू सिजवाली, प्रकाश पंत, अमित उप्रेती, प्रकाश भट्ट, दयाकृष्ण काण्डपाल, दीप बोरा, प्रमोद डालाकोटी समेत अन्य पत्रकार व सूचना विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

बदहाल सड़क (Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp