shishu-mandir

Almora— गुरिल्लों के धरने को 4100 दिन पूरे, गांधी पार्क में दिया धरना

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Almora- gurillo ke dharne ko 4100 din pure, gandhi park me diya dharna

Screenshot-5

अल्मोड़ा 21 दिसम्बर 2020
(Almora)
नौकरी पेंशन एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के धरने को 4100 दिन पूरे हो गये है।
आज यहां चौघानपाटा गांधी पार्क में गुरिल्लों द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ गुरिल्लों की मांगों की अनदेखी किये जाने के कारण जमकर नारेबाजी की गयी।

new-modern
gyan-vigyan

(Almora) सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में कश्मीर में सरकार के सारे उपाय जहां विफल हो गये है वही, नेपाल बांग्लादेश म्यांमार तथा चीन से लगी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए आतंकवादियों की घुसपैठ हो रही है।

सरकार द्वारा विदेशों से सीमा की निगरानी हेतु महंगे उपकरण तो मंगाये जा रहे है लेकिन मानव जनित गुरिल्लायुक्त सीमा की सुरक्षा व्यवस्था पर सरकार विश्वास नही जता पा रही है। जबकि विगत 14 वर्षों से एसएसबी गुरिल्ला आन्दोलन कर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कर रहे है। (Almora)

सल्ट में बीजेपी(BJP) के मंडल प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं ने सीखे जरूरी टिप्स


उन्होंने कहा कि यन्त्रचालित सुरक्षा व्यवस्था पर एकबारगी विदेशी ताकते सेंध लगा सकती है, पर मानवजनित गुरिल्लों की सुरक्षा प्रणाली विश्व में प्राचीन काल से आजमायी गई अजेय सुरक्षा प्रणाली है इसलिये केन्द्र सरकार गुरिल्लों की मांगो पर शीघ्र विचार करे तथा राज्य सरकार गुरिल्लों के लिए की गई घोषणाओं व शासनादेशों पर शीघ्र अमल करे। इस अवसर पर अल्मोड़ा की महिला गुरिल्ला साथी रेखा आर्या के पति के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

आज धरने में जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, चन्द्र सिंह डसीला, अर्जुन सिंह नैनवाल, भुवन चन्द्र चौधरी, बिशन सिंह नेगी, खड़क सिंह पिलख्वाल, अमर राम, अन राम, नन्द राम, किशन राम, गोपाल सिंह राणा, मनोहर सिंह गोविन्दबल्लभ काण्डपाल, पनी राम, विजय जोशी, प्रेमबल्लभ काण्डपाल, बसन्त लाल मोहन सिंह नैनवाल, रणजीत सिंह, जगदीश राम, आनन्दी महरा, ममता मेहता, अनीता आर्या, सरोजनी रेखा बगडवाल, दीपा साह, भागुली देवी लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें