shishu-mandir

अल्मोड़ा—जीबी पंत पर्यावरण संस्थान(GB Pant Environment Institute) के तीन शोधार्थियों को सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Best Young Scientist Award to three researchers of Almora-GB Pant Environment Institute

अल्मोड़ा, 29 जून 2022— उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद व राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, उत्तराखण्ड चैप्टर द्वारा आयोजित 15वीं एवं 16वीं “राज्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी काग्रेस” में जीबी पंत पर्यावरण संस्थान (GB Pant Environment Institute)कोसी कटारमल के तीन शोधार्थियों को युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार मिला है।

इस कार्यक्रम का आयोजन 22 जून से 24 जून तक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं राज्य भर के विभिन्न क्षेत्रों में शोध कर रहे शोधार्थी एवं वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।

GB Pant Environment Institute
GB Pant Environment Institute


समापन समारोह में डा० राकेश कुमार, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुल 75 युवा वैज्ञानिकों (42 महिला एवं 33 पुरूष) को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार के तौर पर प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिन्ह् भैंट कर पुरस्कृत किया गया।


इस आयोजन में गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल, अल्मोड़ा के तीन शोधार्थियों डा० लक्ष्मण सिंह, पुष्पा केवलानी एवं राजेन्द्र सिंह रावत ने वनस्पति विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी एवं भू-विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार का सम्मान प्राप्त किया।


जिनमें से दो शोधार्थियों डा० लक्ष्मण सिंह एवं पुष्पा केवलानी ने अपना शोधकार्य डा० आई०डी० भट्ट (वैज्ञानिक एफ) के निर्देशन में सम्पन्न किया है, जबकि राजेन्द्र सिंह रावत ने अपना शोधकार्य डा० संदीपन मुखर्जी (वैज्ञानिक डी) के निर्देशन में किया है।

जिनमें से डा० लक्ष्मण सिंह ने उच्च हिमालयी बहु औषधीय पादप (सालमपंजा) तथा पुष्पा केवलानी ने जंगली खाद्य पादप (हिसालू) के आधुनिक एक्सट्रेक्शन क्रिया तथा उसके प्रक्रम ऑप्टीमाइजेशन पर अपना कार्य प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार राजेन्द्र सिंह रावत ने अपना शोध कार्य “मध्य हिमालयी पर भारी बारिश की घटनाओं का अनुकरण डब्लू०आर०एफ० मॉडल” विषय पर प्रस्तुत किया। तीनों शोधार्थियों को सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार मिलने पर संस्थान के निदेशक, वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों ने पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।