Almora- आनलाइन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को डीएम ने किया पुरस्कृत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 03 मार्च 2021
अल्मोड़ा
(Almora)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित आनलाइन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ने नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया सभी विजेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

holy-ange-school

गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून द्वारा निबंध, स्लोगन, चित्रकला एवं वीडियो आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र—छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें जनपद के 12 छात्र—छात्राओं विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किया था।

ezgif-1-436a9efdef

यहां जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने नकद पुरस्कार के रुप मेें 5000 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 2500 के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र सौंपे गए।

यह भी पढ़े…

Almora- विधानसभा प्रभारी पपनै एवं किरौला ने ली कांंग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा छात्र—छात्राओं द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का संचालन समय-समय पर किया जाता है ताकि मतदाता अपने मत के प्रति जागरुक हो सके। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी स्वीप, विनोद कुमार राठौर ने किया।

यह भी पढ़े…

Almora Breaking- सब्जी से लदा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पढ़ें पूरी खबर

कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक स्वीप एचबी चन्द, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम आर्या, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप विनोद कुमार राठौर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार, बृज मोहन बिष्ट, अरुण शर्मा, गोविन्द मेहता, मोहन चन्द, जेपी तिवारी, कमल किशोर हर्बोला आदि उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp