Almora- खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा थीम को ले कर युवाओं को बांटी खेल सामग्री

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

युवाओं को खेलों से जोड़ने तथा नशे से दूर रखने की अपनी पहल गांव चलो प्रतिभा तरासो -खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा कार्यक्रम के तहत पूर्व उपाध्यक्ष एनआरएचएम बिट्टू कर्नाटक ने विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा (Almora) के गांवों में क्रिकेट किट वितरित की।

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2021- युवाओं को खेलों से जोड़ने तथा नशे से दूर रखने की अपनी पहल गांव चलो प्रतिभा तरासो-खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा कार्यक्रम के तहत पूर्व उपाध्यक्ष एनआरएचएम बिट्टू कर्नाटक ने विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा (Almora) के गांवों में क्रिकेट किट वितरित की।

holy-ange-school

Almora- सीएससी केन्द्रों में आनलाइन कार्य ठप्प, लोग परेशान

विकासखंड भैंसियाछाना के लिगुंडता, पभ्या, तल्ला नाली, मल्ला नाली, कुंज किर्मोला ग्राम सभा में क्षेत्रों के युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान की।

ezgif-1-436a9efdef

Uttarakhand— केंद्र सरकार द्वारा सिमली-ग्वालदम- बागेश्वर-जौलजीवी राजमार्ग को घोषित किया राष्ट्रीय राजमार्ग

उन्होंने युवाओं से क्रिकेट आदि शारीरिक दक्षता के खेलों को खेलने व नशे से दूर रहने की अपील की।

किट वितरण कार्यक्रम में बिट्टू कर्नाटक के साथ मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, राजेन्द्र सिंह नेगी, भूपाल सिंह बोहरा, दौलत सिंह, दीपक बिष्ट, अरविंद बिष्ट, अमित बिष्ट, साहिल बिष्ट, सचिन बिष्ट, मनोज बिष्ट, मंगलेश बिष्ट, सौरव बिष्ट, संदीप बिष्ट, भगवान बिष्ट, नितिन बिष्ट, हरीश बिष्ट, कमल बिष्ट, इंदर नेगी, गोपाल नेगी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट कमल चन्द्र, जगदीश चन्द्र, अर्जुन सिंह, अमित चन्द्र, आशीष भट्ट, राजेन्द्र सिंह, संजय भट्ट, मनोज सिंह, हिमांशु नेगी, विजय सिंह, कमल चन्द्र, इन्द्र सिंह, मोहन चंद्र, कमल नेगी, करन भट्ट, सूरज नेगी,

गौरव सिंह, गोकुल , कमलेश, पंकज, हिमांशु, अजय, अभिषेक,अकु, अनिल, नवीन, पुष्कर, जितेन्द्र, मोहन, हरीश, विमल, विशन, विजय, अंकित बिष्ट, राजेश बिष्ट, प्रियांशु बिष्ट, नीरज, सूरज, पंकज, अर्जुन, कमल, कृष्णा, सौरभ, मोहित, विक्रम सिंह मेहता, शिवपाल सिंह मेहता, शंकर सिंह मेहता, दिनेश सिंह मेहता, राहुल सिंह मेहता, प्रयाग सिंह मेहता, रविन्द्र सिंह मेहता, सूरज सिंह मेहता, देव न सिंह मेहता, मोहित सिंह मेहता, भुवन सिंह मेहता, पवन सिंह मेहता, प्रवीण सिंह मेहता, अजय सिंह मेहता, अरविंद सिंह मेहता, मोहित सिंह मेहता, राकेश सिंह मेहता युवा खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Almora— ग्रीष्मकाल से पूर्व लंबित पेयजल से संबंधित घोषणाओं को पूरा किया जाए: सीएम

उत्तरा न्यूज़ के ताजातरीन वीडियो अपडेट पाने को इस लिंक पर क्लिक करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp