shishu-mandir

अल्मोड़ा ब्रेकिंग— केंद्रीय विद्यालय में सुबह गुलदार दिखाई देने से दहशत, स्कूल प्रबंधन ने अभिवावकों से की यह अपील

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
प्रतीकात्मक फोटो— उत्तरा न्यूज
Screenshot-5

अल्मोड़ा और उसके आस—पास के क्षेत्रों में गुलदार की आमद से लोग खौफजदा है। कुछ दिन पहले ही नगर के जोशीखोला मोहल्ले में गुलदार दिखाई दिया था। बीते कल ही हवालबाग विकासखण्ड के रेंगल में एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ था। ​ताजा मामला केन्द्रीय विद्यालय स्यालीधार का है जहां सुबह गुलदार के दिखने से लोग दहशत में आ गए।
आज यानि 27 अप्रैल की सुबह लगभग 6:45 बजे के आसपास फील्ड के नीचे केवी के आवासीय परिसर में गुलदार दिखाई दिया। इससे वहां लोग दहशत में आ गए। हालांकि कुछ समय बाद गुलदार वहां से चला गया।

new-modern
gyan-vigyan


सुबह 8 बजे स्कूल खुलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने गुलदार की आमद की आशंका के चलते काफी सर्तकता बरती।


इधर स्कूल प्रबंधन ने अभिवावकों से अपील की है कि घर से पैदल विद्यालय आने वाले बच्चों को अपनी निगरानी में स्कूल तक छोड़े और ले जाए।लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।