Almora— अवैध कब्जे से भड़के ग्रामीण, शहीद स्थल पर किया धरना—प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Almora— awedh kabje se bhadke gramin

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 12 जनवरी 2021
अल्मोड़ा (Almora)
स्याल्दे विकासखंड के देघाट स्थित शहीद स्मारक में अवैध कब्जे को लेकर आज ग्रामीणों ने परिसर में धरना—प्रदर्शन किया। मामले में तहसीलदार भिकियासैंण को ज्ञापन सौंप कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

holy-ange-school

ग्रामीणों का आरोप है कि रघुनाथ सिंह बंगारी, निवासी भरसोली द्वारा कुछ वर्ष पहले शहीद स्मारक समिति देघाट के नाम से समिति बनाई। लेकिन लंबे समय से समिति का नवीनीकरण व चुनाव नहीं हुआ है। सभी सदस्य समिति से अलग हो चुके हैं। लेकिन रघुनाथ सिंह बंगारी द्वारा शहीद भवन पर काफी समय से अपने ताले जड़ दिए तथा शहीद भवन अपनी भूमि पर बने होने की बात कह कर पूरे भवन पर अपना अधिकार जताना शुरू कर दिया।

ezgif-1-436a9efdef

आज सुबह रघुनाथ सिंह द्वारा शहीद भवन के आस—पास की भूमि को खोद कर उस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जिससे गुस्साएं स्थानीय लोगों ने आज शहीद स्मारक के परिसर में धरना—प्रदर्शन किया और इसकी शिकायत राजस्व उप निरीक्षक भरसोली से की।

Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple)में मनाया गया सूर्य पर्व

समिति के प्रबंन्धक भैरव दत्त ढौंढियाल ने बताया कि 2006-07 में समिति का निर्माण किया गया, जिसमें रघुनाथ सिंह बंगारी अध्यक्ष तथा स्वयं उन्हें प्रबंन्धक बनाया गया। समिति का कार्यकाल समाप्त होने पर न तो कभी चुनाव हुवा और न ही नवीनीकरण, लेकिन अध्यक्ष मनमानी कर पूरे भवन पर कब्जा करना चाहता है।

ग्रामीणों की धरना—प्रदर्शन की सूचना पर नायब तहसीलदार भिकियासैंण दिवान गिरी मौके पर पहुंचे तथा लोगों की शिकायत सुनी। नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर खुदाई का काम रोक दिया गया तथा ग्रामीणों को कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और धरना—प्रदर्शन समाप्त किया।
इस अवसर पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी, कानूनगो शंकर गिरी, राजस्व उप निरीक्षक एसके यादव, धीरज कुमार मौजूद थे।

अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद

वही स्थानीय लोगों में भैरव दत्त ढौंढियाल, पूरन सिंह रजवार, यशवन्त सिंह बंगारी, अशोक तिवारी, दान सिंह, नारायण सिंह बंगारी, प्रकाश पपनोई, जगदीश उप्रेती, सुरेंद्र गोयल, भगवत सिंह, रामा नन्द अग्रवाल, भुवन चंद्र, नन्दन सिंह, राम दत्त ढौंढियाल, पूरन चंंद्र, बांसवानन्द, कुशलानन्द, महेंन्द्र सिंह बंगारी, उर्बा दत्त, महेश लाल, मनोज उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय, तारा दत उप्रेती, ब्रहमानन्द जोशी आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos

Joinsub_watsapp