All india strike: पिथौरागढ़ में डाक कर्मचारी, दवा प्रतिनिधियों ने कामकाज रखा ठप, प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
All india strike

All india strike: Postal workers in Pithoragarh stalled

Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी, 26 नवंबर 2020
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी महासंघों के आह्वान पर केंद्र सरकार की कर्मचारी और मजदूर विरोध नीतियों के विरोध में गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया। (All india strike) इसके तहत डाक विभाग के कर्मचारी, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

10 सूत्रीय मांगों को लेकर पिथौरागढ़ डाक मंडल के सभी कर्मचारी एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल में शामिल रहे और धरना दिया। जिससे पिथौरागढ़ मुख्य डाकघर समेत जिले के सभी उप पोस्ट आफिसों में कामकाज ठप रहा। (All india strike)

Accident- यहां खाई में गिरा बारात का वाहन, 2 की मौत 6 घायल

इनकी मुख्य मांग एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना तथा ग्रामीण डाक सेवकों के लिए गठित कमलेश चंद्रा कमेटी की सभी सिफारिशें लागू करना तथा श्रमिक व कर्मचारी विरोधी सुधारों को बंद करना आदि थीं। हड़ताल में कोविड—19 के नियमों का पालन किया गया।

हड़ताल (All india strike) में गणेश ढकरियाल, मयंक पांडेय, मनोज पुनेठा, मुकेश नगरकोटी, मुकेश त्रिपाठी, प्रणव जोशी, मीरा गब्र्याल, जिज्ञासू पाठक, भुवन जोशी, लीला दुग्ताल, मंजू नगरकोटी, मधू महर, प्रताम मेहरा और सूरज महरा समेत तमाम कर्मचारी शामिल रहे।

दूसरी ओर पिथौरागढ़-चंपावत जिले के सभी दवा प्रतिनिधियों ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की हड़ताल को समर्थन दिया और कार्य बहिष्कार करते हुए पिथौरागढ़ के गांधी चैक में जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
इस दौरान हुई सभा में संगठन के अध्यक्ष भुवन पांडेय ने कहा कि सरकार, श्रम कानूनों में किये गए बदलाव जो केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाकर श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं, उन्हें वापस ले। प्रदेश सचिव पीके मिश्रा ने कहा कि श्रमिकों की हालत दयनीय है। कई कंपनियां बंद हो गई हैं और कई बंद होने वाली हैं। ऐसे में सरकार सभी श्रमिकों को राहत राशि दे।
(All india strike)

वक्ताओं ने बेरोजगारों व श्रमिकों के हित में आगे भी संघर्ष जारी रखने की बात कही। इस दौरान संगठन सचिव भगवान सिंह, सह सचिव सुरेश जोशी, गंभीर भंडारी, जगदीश पांडे, तरुण जोशी, राजेश धौनी, जितेंद्र पांडेय, पवन बोरा, ललित प्रसाद, हरीश महरा व कैलाश पांडे आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw


Joinsub_watsapp