ऐपण और रंगोली प्रतियोगिता (competition)में गरिमा रही प्रथम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Garima first in aipan and rangoli competition

Screenshot-5

holy-ange-school

बागेश्वर, 26 नवंबर 2020- गरुड़ में 16 नवम्बर से 24 नवम्बर तक ऐपण और रंगोली प्रतियोगिता (competition)का आयोजन किया गया।

ezgif-1-436a9efdef
competition

योग्यता के आधार पर आयोजित की गई प्रतियोगिता (competition)में जिसमें निर्णायक की प्रमुख भूमिका कुंजिका वर्मा ने निभायी।

आयोजक दीपांशू गुरुरानी व राजपूत अर्चना भंडारी ने बताया कि पांच स्थानों में कुल 9 विजेताओं का चयन किया गया। जिसमें
प्रथम स्थान गरिमा हरड़िया, दूसरा स्थान ममता मेहता व प्राची जोशी, तीसरा स्थान मिनाक्षी और शिवानी वर्मा, चौथा स्थान रजनी जोशी व दीक्षा दानू तथा पांचवा स्थान दिया सिंह व गीता तिवारी ने प्राप्त किया|

उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 72997, आज मिले 355 नये संक्रमित, 11 की मौत


विजेताओं को बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

दीपांशु गुरुरानी ने बताया कि प्रतियोगिता(competition) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति जो लुप्त होती जा रही है उसे जीवित रखने का एक प्रयास था।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp