shishu-mandir

अल्मोड़ा: नो पार्किंग(No parking) जोन में वाहन पार्क करने वालों की अब खैर नहीं…होगी कार्रवाई

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
NO PARKING

Action will to park vehicles in No Parking Zone

Screenshot-5

पनुवानौला सहयोगी, 07 अगस्त 2020 पनुवानौला बाजार में नो पार्किंग (No parking) जोन में वाहन पार्क करने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती है. प्रशासन ने ऐसे वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी है.

new-modern
gyan-vigyan

एसडीएम भनोली मोनिका व नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल ने शुक्रवार को पनुवानौला बाजार में नो पार्किंग (No parking) जोन में खड़े 4 वाहनों का चालान काटा. इसके अलावा बिना मास्क के घूम रहे 2 लोगों का भी चालान किया गया.

एसडीएम ने कहा कि अल्मोड़ा व दन्या को जाने वाले 2—2 वाहन बारी—बारी से बाजार में खाली स्थान पर लगेंगे. इसके अलावा अन्य वाहन बाजार में खड़े नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि माल वाहन भी बाजार में अधिक देर तक खड़े नहीं रहेंगे.

एसडीएम ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बाजार में सभी से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

इस मौके पर एसडीएम भनोली मोनिका, नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल के अलावा मनोज पेटशाली, राजस्व उपनिरीक्षक तनुज जोशी, गोपाल बिष्ट, मनोज गरजोला आदि मौजूद थे.

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw