shishu-mandir

उत्तराखंड में जल्द ही सभी कार्मिकों की एसीआर होगी ऑनलाइन

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डा. एसएस संधू ने सचिवालय में शासन और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के सभी कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन करने के बारे में निर्देश दिए।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति में एसीआर का उपलब्ध न होना बड़ा कारण रहा है। अच्छा कार्य कर रहे कार्मिक भी एसीआर की उपलब्धता न होने या अन्य कारण से पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि एसीआर प्रक्रिया को ऑनलाइन कर इस समस्या से बचा जा सकता है।

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की एसीआर ऑनलाइन ही की जाए। पुरानी एसीआर को स्कैन कर अपलोड किया जाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।