अभी अभी

आजम बोले, मुकदमा कराना था तो कुतुबमीनार और ताजमहल चोरी का कराते

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

आजमगढ़, 18 जून 2022- समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मेरे खिलाफ सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं। कहा कि अगर मुकदमा कराना ही था तो कुतुबमीनार और ताजमहल चोरी का कराते।

new-modern-public-school.jpg new.jpg

शनिवार को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां का आजमगढ़ उपचुनाव में प्रचार के लिये पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नसीरपुर और मुबारकपुर में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि किताबें, फर्नीचर और मुर्गी चोरी ही नहीं, डकैती की धाराएं भी हमारे ऊपर लगाई गई हैं। सूबे और आपकी बेहतरी के लिए हमने और हमारे अपनों ने क्या-क्या नहीं सहा। अगर मुकदमा कराना ही था तो कुतुबमीनार और ताजमहल चोरी का कराते।

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने कहा कि भाजपा ने मुल्क को आग के हवाले कर दिया है। देश में घृणा का माहौल है। लोग एक दूसरे के घर और मुहल्लों में जाने से डर रहे हैं। बस और ट्रेन की यात्रा करने से घबरा रहे हैं। वर्तमान समय में जो हालात हैं। वह आप लोगों के सामने है।

अपनी व्यथा जनता को सुनाते हुए आजम ने कहा कि मैं 27 महीने जेल में रहा। मुझे एक कोठरी में बंद किया गया था। बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था। मेरे स्थान पर कोई दूसरा होता तो आत्महत्या कर लेता। लेकिन मैं धैर्य से सारे जुल्म सहता रहा।

आजम खां ने कहा कि जिस देश का बादशाह झूठ बोल रहे हो। उससे कैसी उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश का मुखिया आठ वर्षों से जनता को गुमराह किया है। मैं आप लोगों से कुछ अलग से मांगने नहीं आया हूं। इस चुनाव नतीजे से न कोई सरकार बनने वाली है, न गिरने वाली है। लेकिन इतना जरूर है कि सपा का उम्मीदवार जीतने के बाद रामपुर में चले बुलडोजर का हिसाब अवश्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे आजमगढ़ न आने का मैसेज दिया था। मेरा यहां आना उनके लिए भी एक मैसेज है।

यह भी पढ़े   द्वाराहाट के विधायक प्रकरण पर अल्मोड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा बेटी बचाओ भाजपा विधायकों से

ज्ञात हो कि लोकसभा उपचुनाव ज्यों-ज्यों करीब आ रहा है, उतने ही जोर शोर से प्रचार प्रसार में प्रत्याशी जी जान से लगे हुए हैं। जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी पूरा जोर लगाए हुए हैं। एक तरफ जहां उनके द्वारा मतदाताओं के घर-घर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उनके द्वारा भगवान के दरबार में मत्था टेककर जीतकर की दुआ भी मांगी जा रही है।

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार नजर आ रहे हैं। बसपा, सपा और भाजपा प्रत्याशी जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाए हुए हैं। सपा और भाजपा के दिग्गज नेता जहां कई दिनों से जिले में अपना डेरा जमा चुके हैं। वहीं बसपा के भी दिग्गज नेताओं का आना शुरू हो गया है। 23 जून को मतदान होना है।

Related posts

Almora Breaking— पत्थर की खान में दबकर मजदूर की मौत

Newsdesk Uttranews

भारत में 184 बिलियन डॉलर के कार्बन सघन स्टील उत्पाद निवेश दांव पर

Newsdesk Uttranews

बहन की ससुराल में विवाद सुलझाने आये युवक की धारदार हथियार से हत्या

Newsdesk Uttranews