shishu-mandir

पुलिस का Anti Drug Drive अभियान जारी, अवैध शराब (illegal liquor) के साथ एक युवक दबोचा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

A youth caught with illegal liquor

Screenshot-5

पिथौरागढ़, 16 दिसंबर 2020
​अवैध मादक पदार्थों (illegal liquor)
की​ ब्रिकी व तस्करी करने वालों के खिलाफ जनपद पुलिस का Anti Drug Drive अभियान जारी है। एसओजी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

new-modern
gyan-vigyan

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ रमेश तनवार के निर्देशन में पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कारवाई करते हुए टनकपुर तिराहा रावत होटल के पास से अभियुक्त पंकज भट्ट पुत्र देवी दत्त भट्ट, उम्र 30 वर्ष, निवासी – ग्राम मरसोली सिलिंग, पिथौरागढ़ को अवैध शराब (illegal liquor) ​के साथ गिरफ्तार किया है।

Uttarakhand— नदी में ​गिरा ट्रक, 2 लापता रेसक्यू जारी

आरोपी के ​कब्जे से पुलिस ने 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ​बरामद की है। थानाध्यक्ष रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तारी टीम में एसआई विजय कुमार, एसओजी से कांस्टेबल बलवंत सिंह मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें