shishu-mandir

उत्तराखंड:: अवैध स्मैक (smack) के साथ एक युवक गिरफ्तार, पूर्व में 3 बार जा चुका है जेल

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

हल्द्वानी। नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। वनभूलपुरा पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन बार पूर्व में जेल जा चुका है। 

saraswati-bal-vidya-niketan

बीते सोमवार को वनभूलपूरा पुलिस द्वारा इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्म्द इमरान पुत्र इम्तियाज हुसैन, निवासी काबुल का गेट  इन्द्रानगर, थाना वनभूलपुरा के पास से 3.03 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से एक इलैक्ट्रानिक तराजू भी मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक वह वसीम से खरीदकर लाया था। जो तेरह बीघे टंकी वाली गली मे रहता है। जिसके बाद पुलिस वसीम की धरपकड़ में जुट गई है।  
विवेचक एसआई सादिक हुसैन ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में भी तीन बार जेल जा चुका है।  

पुलिस टीम में एसओ प्रमोद पाठक, एसआई संजय बोरा, कांस्टेबल प्रमोद भट्ट व ललित मेहरा आदि मौजूद थे।