Almora breaking- डेढ़ लाख से अधिक कीमत की अवैध चरस (hashish) के साथ एक तस्कर दबोचा, वाहन सीज

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
hashish
Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा, 24 जून 2020
कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध चरस (hashish) साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बागेश्वर से चरस खरीदकर अल्मोड़ा बेचने के लिए ला रहा था. बरामद चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख से अधिक आंकी जा रही है.

ezgif-1-436a9efdef


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार की रात एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोपनीय सूचना पर बल्टा तिराहा, एनटीडी के पास वाहन संख्या- यूके-06-सी-2798 कार की चेकिंग की. जिसमे सवार आरोपी ललित सिंह रौतेला पुत्र प्रताप सिंह रौतेला, निवासी धारानौला अल्मोड़ा के कब्जे से एक किलो 593 ग्राम चरस (hashish) बरामद की गयी. बरामद चरस की कीमत पुलिस 1 लाख 60 हजार तक बताई जा रही है.

एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया की आरोपित ललित सिंह रौतेला के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफलीगैर बागेश्वर से चरस (hashish) खरीदकर अल्मोड़ा बेचने हेतु ला रहा था. जिस व्यक्ति से खरीदकर ला रहा था अल्मोड़ा पुलिस द्वारा उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वाहन को सीज किया गया है.

बरामदगी टीम में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका तथा पुलिस टीम में एसआई सौरभ भारती, कांस्टेबल सूरज प्रकाश, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे.

Joinsub_watsapp