रहे सतर्क- उत्तराखंड में भी फैल रहा लंपी वायरस, 20 की हो चुकी मौत

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में पशुओं में होने वाली लंपी वायरस तेजी से फैल रही है। जानकारी के अनुसार अब रोजाना लगभग 1000 से अधिक पशु लंपी रोग की चपेट में आ रहे हैं। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 1101 पशु लंपी रोग से ग्रसित पाए गए, जबकि 20 पशुओं की मौत हुई है।

new-modern

हालांकि पशुपालन विभाग की ओर से लंपी रोग से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में गोटपॉक्स वैक्सीन होने का दावा किया जा रहा है। बताया गया कि प्रदेश में लंपी रोग ग्रसित 1230 पशु ठीक भी हुए हैं।

मामले पर संयुक्त निदेशक रोग नियंत्रक, पशुपालन विभाग, देवेंद्र शर्मा, का कहना है कि – लंपी बीमारी से ग्रसित या लक्षण दिखाई देने पर पशुओं को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है। इससे बीमार पशु को ज्यादा नुकसान होने का खतरा रहता है। वैक्सीन के बजाय बीमार पशु को दवाईयों, पौष्टिक चारा देकर इम्युनिटी बढ़ाई जा सकती है। जिससे पशु जल्द ठीक हो सकता है।