खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। देश की वाणिज्यिक राजधानी से करीब 175 किलोमीटर दूर मुंबई हाई फील्ड्स के पास सागर किरण तेल रिग के पास एक पवन हंस हेलीकॉप्टर की अरब सागर के पानी में आपात स्थिति में लैंडिंग की गई। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।
हेलिकॉप्टर में कम से कम 7 यात्री और 2 पायलट सवार थे और कम से कम 5 को अब तक समुद्र के पानी से बचाया जा चुका है।
ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 और तेल रिग सागर किरण से एक नाव द्वारा बचाव कार्य किया गया, जबकि भारतीय तटरक्षक बल ने भी प्रयासों में अपनी हवाई और समुद्री संपत्ति को तैनात किया है।
ओएनजीसी के एक अधिकारी ने कहा कि, पानी पर आपात स्थिति में उतरने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं है और बचाव अभियान जारी है।
–आईएएनएस
पीजेएस/एएनएम
previous post