shishu-mandir

यूक्रेन के शॉपिंग मॉल पर मिसाइल से हमला किया गया : जेलेंस्की

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

यूक्रेन के शॉपिंग मॉल पर मिसाइल से हमला किया गयाकीव, 28 जून (आईएएनएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मध्य क्षेत्र में स्थित क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर हुए हमले की निंदा की और इसे यूरोपीय इतिहास में सबसे क्रूर आतंकवादी हरकत बताया।

new-modern
holy-ange-school

दरअसल, क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर मिसाइल से हमला किया गया। इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 59 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई।

gyan-vigyan

राष्ट्रपति के अनुसार, अम्स्टोर मॉल जब जब मिसाइल से हमला हुआ, तब अंदर लगभग 1,000 लोग मौजूद थे। हमले ने शॉपिंग मॉल को पूरी तरह से तबाह कर दिया।

जेलेंस्की ने कहा कि मॉल का कोई रणनीतिक मूल्य नहीं था। रूस की सेना के लिए कोई खतरा पैदा नहीं किया गया था। उन्होंने रूस पर सामान्य जीवन जीने के लोगों के प्रयासों में व्यवधान डालने का आरोप लगाया।

अभियोजक जनरल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हमले में 59 लोग घायल भी हुए, जबकि 40 अन्य लापता हैं।

उक्रेइंस्का प्रावदा ने कार्यालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि घायलों में से लगभग आधे की हालत गंभीर है।

–आईएएनएस

पीके/एसजीके

Source link