shishu-mandir

बैटरी स्मार्ट ने ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

बैटरी स्मार्ट ने ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाईनई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। ईवी बैटरी स्वपिंग सेवा प्रदाता बैटरी स्मार्ट ने सोमवार को बताया कि उसने सीरीज ए राउंड में ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।

new-modern
gyan-vigyan

स्टार्टअप बैटरी स्मार्ट ने बताया कि मुख्य निवेश टाइगर ग्लोबल ने किया और ब्लूम वेंचर्स तथा ओरियस वेंचर्स ने भी फंडिंग की है।

saraswati-bal-vidya-niketan

बैटरी स्मार्ट का कहना है कि इस पूंजी का इस्तेमाल नए क्षेत्र में विस्तार, टीम विस्तार और बैटरी असाइनमेंट टेक्नोलॉजी को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। कंपनी अब तक 25 लाख से अधिक बैटरी स्वैप कर चुकी है।

गत नवंबर में प्री सीरीज ए राउंड में कंपनी ने 70 लाख डॉलर की पूंजी जुटाई थी। उस वक्त मुख्य निवेश ब्लूम वेंचर्स और ओरिएस वेंचर्स ने किया था।

जून 2020 में स्थापित बैटरी स्मार्ट के दस शहरों में 200 स्वैप स्टेशन हैं। इसकी स्थापना आईआईटी कानपुर के स्नातकों पुलकित खुराना और सिद्धार्थ शुक्ला ने की है।

–आईएएनएस

एकेएस/एसजीके

Source link