खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामले में 606 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर नजर रखने के लिए शनिवार और रविवार को पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया।
समीर शर्मा ने कहा, सार्वजनिक रूप से शराब पीना अक्सर उपद्रव पैदा करता है और क्षेत्र की शांति को भंग करता है। यह कानून द्वारा दंडनीय है। इसे नियंत्रित करने के लिए 10 पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
डीसीपी ने कहा, अभियान के दौरान यह देखा गया है कि सप्ताहांत के दिनों में घरेलू हिंसा और झगड़े के संबंध में जिले में पीसीआर कॉल की संख्या अन्य दिनों की तुलना में कम हो गई है।
डीसीपी ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की अपील की। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
–आईएएनएस
पीके/एसजीके