shishu-mandir

मई में ताइवान की बेरोजगारी दर बढ़कर 3.68 प्रतिशत हुई

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

मई में ताइवान की बेरोजगारी दर बढ़कर 368 प्रतिशत हुईताइपे, 24 जून (आईएएनएस)। ताइवान की बेरोजगारी दर मई में बढ़कर 3.68 फीसदी हो गई, जो नवंबर 2021 के बाद से एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।

new-modern
gyan-vigyan

शिन्हुआ न्यूज ने एजेंसी के हवाले से कहा कि मई में द्वीप पर कुल 4,34,000 लोग बेरोजगार हो गए, जो पिछले महीने की तुलना में 1.19 प्रतिशत अधिक है।

अप्रैल से कोविड-19 मामलों में वृद्धि के लिए बढ़ती बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराया। द्वीप की रोग निगरानी एजेंसी के अनुसार, ताइवान ने 3.4 मिलियन से अधिक स्थानीय कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं।

महामारी से भी प्रभावित, ताइवान में लगभग 2,500 कंपनियों के लगभग 16,000 लोग अवकाश पर हैं।

–आईएएनएस

एचएमए/एएनएम

Source link