अभी अभी

चोर बाजार के गाने को लेकर अमिताभ बच्चन ने किया टवीट

चोर बाजार के गाने को लेकर अमिताभ बच्चन ने किया

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

चोर बाजार के गाने को लेकर अमिताभ बच्चन ने कियाहैदराबाद, 24 जून (आईएएनएस)। आकाश पुरी अभिनीत नई फिल्म चोर बाजार की रिलीज मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ट्रिब्यूट देने के लिए काफी चर्चा में है।

चोर बाजार के एक गाने को लेकर अमिताभ बच्चन के एक टवीट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

फिल्म चोर बाजार में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को समर्पित एक विशेष गीत है, जिसका शीर्षक है बच्चन साब फैन एंथम, जिसमें आकाश पुरी अमिताभ के कट्टर प्रशंसक की भूमिका निभा रहे हैं।

प्रसिद्ध अभिनेता को ट्रिब्यूट देने के लिए बच्चन साब फैन एंथम की धुन बनाई गई है।

गाने को लेकर खुद अमिताभ बच्चन ने चर्चा की है।

इससे पहले गुरुवार को अमिताभ ने गाने को लेकर एक यूजर के टवीट के जवाब में टवीट किया, उफ्फ्फ. क्या कहूं. यह बहुत खुशी की बात है. मेरा प्यार और सम्मान।

जॉर्ज रेड्डी फेम जीवन रेड्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में चोर बाजार में गहना सिप्पी मुख्य भूमिका में हैं।

--आईएएनएस

पीजेएस/एसकेके

Source link

यह भी पढ़े   Corona update— अल्मोड़ा में कोरोना के 15 नए केस, आज इन स्थानों से मिले संक्रमित

Related posts

सस्‍ता हुआ अब आपके लिए घर खरीदना, कुछ बैंकों ने दिवाली पर घटा दी है अपनी ब्‍याज की दरें, चेक करें लेटेस्‍ट रेट्स

editor1

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण का असर Corona update एक बार फिर से अल्मोड़ा जिले में देखने को मिल रहा है। आज कोरोनावायरस संक्रमण के 3 नए मामले जिले में प्राप्त हुए हैं, जिसके साथ जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 8 हो गई है। यह भी पढ़े… uttarakhand breaking- तीरथ मंत्रीमंडल का गठन, इन चार

Newsdesk Uttranews

Almora News — महेश पाण्डे मामू का निधन,अस्पताल में ली अंतिम सांस

Newsdesk Uttranews