खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
वाशिंगटन, 24 जून (आईएएनएस)। अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित पांच लोगों में से लगभग एक में लंबे समय तक कोविड 19 के लक्षण पाए गए हैं। अमेरिकी सरकार ने यह आंकड़े जारी किए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आंकड़ों को अमेरिकी जनगणना ब्यूरो और नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिस्टिक्स (एनसीएचएस) के हाउसहोल्ड पल्स सर्वे के द्वारा प्राप्त किया गया है।
एनसीएचएस ने जून की शुरुआत में लॉन्ग कोविड को लेकर सर्वे करना शुरू कर दिया था।
सर्वे में शामिल 62,000 से ज्यादा लोगों में से लगभग 40 प्रतिशत ने कहा कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे, जबकि 19 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह वर्तमान समय भी कोविड के लक्षणों से जूझ रहे हैं।
सर्वे के अनुसार, सामान्य आबादी में से, 13 या 7.5 प्रतिशत अमेरिकी लोगों में से एक ने लंबे समय तक कोविड के लक्षण होने की सूचना दी। यह लक्षण कोरोना से ठीक होने के तीन महीने या उससे भी अधिक समय तक रहे।
सर्वे में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में लंबे समय तक कोविड-19 की दर अधिक पाई गई।
–आईएएनएस
पीके/एसकेके