खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
आणंद, 23 जून (आईएएनएस)। अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी की कार गुजरात के आणंद में एक दोपहिया वाहन सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं हैं।
सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात सोढ़ी बकरोल जा रहे थे, जब रास्ते में एक दोपहिया वाहन सवार हसमुख वाला को बचाने के चक्कर में कार के ड्राइवर पंकज ने अचानक गाड़ी मोड़ दी। इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल सोढ़ी और ड्राइवर पंकज को कार से बाहर निकाला और दोपहिया वाहन सवार सहित सभी को जाइडस अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे में अमूल के प्रबंध निदेशक की गर्दन में चोट आई है है जबकि दोपहिया वाहन चालक के पैर में फ्रैक्च र हुआ है।
–आईएएनएस
एकेएस/एएनएम