जम्मू-कश्मीर की डल झील में डूबती हाउसबोट के मालिक ने 7 पर्यटकों की बचायी जान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

48c77bcfb642684daec27b35c54ac5f4श्रीनगर, 23 जून (आईएएनएस)। बीते चार दिनों से जारी भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर की डल झील में एक डूबते हाउसबोट से गुरुवार को 7 पर्यटकों को बचाया गया। हाउसबोट के मालिक ने इन पर्यटकों की जान बचायी।

holy-ange-school

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण कोलाहोई नाम की एक हाउसबोट डूबने लगी।

ezgif-1-436a9efdef

रिपोर्ट में कहा गया है कि डूबते हाउसबोट को देख मालिक मोहम्मद यूसुफ और उसके परिवार वालों ने अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत सात पर्यटकों को जल्दी से बाहर निकाला।

युसूफ ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपने परिवार की तुलना में पर्यटकों की सुरक्षा का पहले रखा औैर उन्हें डूबती हाउसबोट से निकाला।

डल और निगीन झीलों में हाउसबोट मालिक और झेलम के आसपास के लोग सरकार से उनकी संपत्तियों की मरम्मत के लिए सहायता की मांग कर रहे हैं।

–आईएएनएस

पीके/एएनएम

Source link

Joinsub_watsapp