shishu-mandir

चायोस ने 5.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

चायोस ने 53 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई1655972189 411 चायोस ने 53 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाईनयी दिल्ली , 23 जून (आईएएनएस)। चायोस ने गुरुवार को बताया कि उसने सीरीज सी की फंडिंग के दौरान 5.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।

new-modern
gyan-vigyan

कंपनी ने बताया कि अल्फा वेब वेंचर्स की अगुवाई में जुटाई गई इस पूंजी का इस्तेमाल प्रौद्योगिकी, नई भर्ती और स्टोर के विस्तार के लिए किया जाएगा। इस सीरीज की फंडिंग में मौजूदा निवेशक एलिवेशन कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और थिंक इनवेस्टमेंट्स भी शामिल हुए थे।

नितिन सलूजा और राघव वर्मा ने साल 2012 में चायोस की स्थापना की थी। देश के छह शहरों में इसके 190 स्टोर हैं और इसकी योजना साल के अंत तक 100 नए स्टोर खोलने की है।

चायोस टी बॉट चाय मॉन्क्स के जरिये ग्राहकों को 80,000 कॉम्बिनेशन की चाय ऑफर करता है। इसके अलावा इसका ऑनलाइन डिलीवरी भी की जाती है।

–आईएएनएस

एकेएस

Source link