बेंगलुरू : टैक्स चोरी की शिकायत पर शिक्षण संस्थानों पर आयकर विभाग का छापा

46e16550d18d91f092447fcd56a4711c

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बेंगलुरू, 23 जून (आईएएनएस)। आयकर विभाग गुरुवार को बेंगलुरू में कुछ निजी शिक्षण संस्थानों के कार्यालयों और भवनों पर छापेमारी की।

यह छापेमारी टैक्स चौरी की शिकायत मिलने के बाद की जा रही है। शिकायत में कहा गया कि संस्थान विदेशी छात्रों से भारी मात्रा में शुल्क ले रहे हैं, सीटों को रोक रहे हैं और टैक्स चोरी कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी सुबह से ही बेंगलुरू के श्री कृष्णदेवराय शिक्षा संस्थान, रेवा विश्वविद्यालय और दिव्यश्री संस्थान और अन्य जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।

एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। कॉरपोरेट कार्यालयों और शिक्षा संस्थान समेत 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई।

सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक और गोवा जोन से आयकर अधिकारियों की एक टीम छापेमारी कर रही है। कार्रवाई में आयकर विभाग के 250 अधिकारियों की टीम शामिल है।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

Source link

Newsdesk Uttranews: