shishu-mandir

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तरसर झील क्षेत्र से 11 का रेस्क्यू, 2 लापता

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

श्रीनगर, 22 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के तरसर झील इलाके से बुधवार को 11 पर्यटकों को बचाया गया, जबकि दो अन्य लोग अभी भी लापता हैं।

new-modern
gyan-vigyan

अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों को तरसर झील से बचाया गया, जहां वे फंसे हुए हैं, जबकि गांदरबल के गंगागीर इलाके के गाइड शकील अहमद और उत्तराखंड के एक गैर-स्थानीय डॉ महेश अभी भी लापता हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

पहलगाम से पुलिस ने फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू के लिए पर्वतीय झील क्षेत्र में बचाव दल भेजे गये।

इससे पहले रिपोटरें में कहा गया था कि एक पर्यटक गाइड के मरने की आशंका है, जबकि 11 पर्यटक और 2 अन्य गाइड झील के किनारे फंसे हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 11 पर्यटकों और तीन गाइड सहित 14 लोगों का एक समूह तरसर झील के पास दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर रहे थे।

सूत्रों ने कहा कि अहमद के झील में डूबने की आशंका है।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम

Source link