shishu-mandir

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से नदियां उफान पर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश से नदियां उफान परश्रीनगर, 22 जून (आईएएनएस)। पिछले 48 घंटों के दौरान लगातार बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में सभी प्रमुख, सहायक और छोटी नदियों में जल स्तर बुधवार को तेजी से बढ़ गया है। इसको देखते हुए अधिकारियों ने दुर्घटना से बचने के लिए छह जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया।

new-modern
gyan-vigyan

जम्मू संभाग में तवी नदी, झेलम, सिंध धारा, लिद्दर, दूधगंगा, रामबियारी, विशो, सुखना, फिरोजपोरा और पोहरू धाराओं में जल स्तर पिछले 24 घंटों के दौरान तेजी से बढ़ा है।

समस्या के समाधान के लिए पहले से ही अधिकारियों ने आम जनता के लिए हेल्पलाइन स्थापित की है।

श्रीनगर शहर के निचले इलाके पहले से ही जलभराव का सामना कर रहे हैं, जबकि घाटी के बाकी हिस्सों में ढलान वाले पहाड़ों पर अचानक बाढ़, भूस्खलन आदि का खतरा है।

कश्मीर को जम्मू संभाग से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू और मुगल रोड दोनों भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण बंद हैं।

मौसम विज्ञान विभाग ने दिन चढ़ने के साथ बारिश की तीव्रता में कमी का अनुमान लगाकर कहा है, आज की दोपहर से महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिलेगा। वहीं 23 जून से अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश के आसार नहीं हैं।

–आईएएनएस

पीटी/एसकेके

Source link