खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी के सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया मंच का प्रमुख बनाया गया है।
उनके अलावा रोहन गुप्ता को पार्टी ने बतौर प्रवक्ता नियुक्त किया है। कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी है।
दोनों की ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। उत्तरप्रदेश की महारानगंज संसदीय सीट से सुप्रिया ने कांग्रेस के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
सुप्रिया के पिता हर्षवर्धन भी कांग्रेस के पूर्व सांसद थे। उनके पिता ने साल 2014 में महाराजगंज सीट से बीजेपी नेता पंकज चौधरी को हराया था। हर्षवर्धन दो बार इस सीट से सांसद रहे थे।
–आईएएनएस
एमएसके/एएनएम