खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
कराची, 20 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची के मलिर जिला जेल में बंद 20 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया है। उन्हें लाहौर भेजा गया, जहां वाघा सीमा के जरिए भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि भारतीय मछुआरे की यात्रा का खर्च ईधी फाउंडेशन द्वारा वहन किया गया है। उन्हें कपड़े, राशन, आवश्यक सामान और नकद भी उपहार के रूप में दिए गए।
इन 20 भारतीय मछुआरों को समुद्री सीमाओं का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
रिहा होने वालों में कांजी, मनु, दाना, जीवा, रमेश, दिनेश, डेविस, मिरो, नारायण, भानरा, लालजी, नानजी, अबू उमर, यूनिस, निसार, अकील, अमीन, फरीद, अनीस और दिनेश शामिल हैं।
मलीर जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक मुहम्मद अरशद ने कहा कि जब भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, तो उन्हें कानून के अनुसार सभी सुविधाएं प्रदान की गईं थी।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अरशद के हवाले से कहा कि कैदियों के साथ नरमी बरती गई, जबकि उनकी रिहाई के लिए कांसुलर एक्सेस की अनुमति दी गई।
–आईएएनएस
पीके/आरएचए