खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
लखनऊ, 19 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने 1.5 करोड़ रुपये की 348 ग्राम हेरोइन जब्त की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
एनसीबी ने सगीर और आलम के रूप में पहचाने गए आरोपियों से 3.73 लाख रुपये भी बरामद किए।
एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि जब्त हेरोइन की आपूर्ति बाराबंकी के एक मोहम्मद आतिफ ने की थी और उसके बाद, आपूर्तिकर्ता का पता लगाने के लिए सभी प्रयास किए गए। उसे एनसीबी टीम ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि, खेप को नेपाल और फिर अन्य देशों में ले जाया जाना था।
–आईएएनएस
पीजेएस/आरएचए
previous post