अभी अभी

दिल्ली में मकान मालकिन के बेटे ने युवक की चाकू मारकर हत्या की

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को मकान मालकिन और उसके बेटे के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने गए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

new-modern-public-school.jpg new.jpg

पुलिस ने आरोपी कामरान को गिरफ्तार कर लिया है।

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

डीसीपी (दक्षिण-पूर्व), ईशा पांडे ने कहा कि निजामुद्दीन क्षेत्र के खुसो नगर बस्ती में एक युवक को चाकू मारने की सूचना हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन को मिली थी।

घायल को सफदरजंग ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, शिकायतकर्ता मोनीश ने बताया कि उनकी मकान मालकिन नसीमा का बेटे कामरान से झगड़ा रहा रहा था। कामरान को नशे की लत है।

डीसीपी ने कहा, अपराह्न् करीब 12.30 बजे शिकायतकर्ता ने अपने भाइयों इजराइल और राजी के साथ कामरान की गालियों पर आपत्ति जताई। कामरान अपने कमरे में गया, चाकू निकाला और राजी के सीने में छुरा घोंप दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।

बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

–आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

Source link

यह भी पढ़े   हैदराबाद गैंगरेप: नाबालिग आरोपियों को भी वयस्कों के बराबर सजा दिलाना चाहती है पुलिस, जुवेनाइल बोर्ड से करेगी अपील

Related posts

अनंतनाग में मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल का आतंकी कमांडर

Newsdesk Uttranews

गांव में पानी व सड़क की मांग को लेकर जनता दरबार पहुंचे ग्रामीण

कोरिया ने 8 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं : सोल सेना

Newsdesk Uttranews